2019 में भारत ने इन उपलब्धियों के जरिए लहराया परचम, इतिहास में हुआ दर्ज

2019 में भारत ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां (Historical Achievements) हासिल की. मिशन शक्ति (Mission Shakti) से लेकर आर्टिकल 370 (Article 370) की समाप्ति तक देश में कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए.


साल 2019 अब समाप्त होने को है. इस साल में भारत ने कई कामयाबियां हासिल की हैं. साल की शुरुआत में सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत पटरियों पर दौड़ने लगी. वहीं मिशन शक्ति ने अंतरिक्ष में भारत की कामयाबी के झंडे गाड़े. साल के आखिर में पेयजल संकट से निपटने के लिए सरकार ने अटल भूजल योजना की शुरुआत की.

1-मिशन शक्ति
मिशन शक्ति के बाद भारत अंतरिक्ष में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी महाशक्ति बन गया. इससे पहले अमेरिका, रूस और चीन ही ये कारनामा कर सके हैं. भारत ने इस मिशन के जरिए लो अर्थ ऑरबिट यानि LEO में मौजूद एक सैटेलाइट को मार गिराया. LEO धरती के सबसे पास वाली कक्षा होती है. यह धरती से मात्र 2000 किमी ऊपर होती है. इस कक्षा में जिन सैटेलाइट्स को स्थापित किया जाता है, उनका प्रयोग टेलीकम्युनिकेशन, नेविगेशन और यहां आदि के लिए किया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में इस ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम देने के लिए DRDO की तारीफ की थी. एंटी सैटेलाइट वैपेन एक ऐसी मिसाइल होती है जिसके जरिए अंतरिक्ष में घूम रहे सैटेलाइट को निशाना बनाया जाता है. अभी तक बहुत कम ही देशों के पास यह तकनीक मौजूद थी. भारत इस तकनीक का सफलतापूर्वक प्रयोग करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया. साथ ही भारत ने अपने इस मिशन के दौरान किसी भी अंतरराष्ट्रीय संधि का उल्लंघन नहीं किया.


2-आर्टिकल 370
5अगस्त 2019 को देश के गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में Jammu and Kashmir Reorganisation Bill, 2019 पेश किया. इस बिल के जरिए जम्मू-कश्मीर को दो भागों में तोड़ने का प्रस्ताव दिया गया. इसके मुताबिक जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू कश्मीर और लद्दाख) के रूप में बदलना था. ये ऐतिहासिक बिल राज्यसभा में उसी दिन 61 के मुकाबले 125 वोटों पारित हो गया. अगले दिन यानी 6 अगस्त को ये बिल लोकसभा में पेश हुआ और वहां से भी पास हो गया. लोकसभा में इस बिल के समर्थन में 370 तो विरोध में 70 वोट पड़े थे. 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर राज्य दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित हो गया. सरकार के इस फैसले को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई थी. गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से राज्य का दर्जा लिये जाने पर नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद द्वारा जतायी गयी चिंता का जिक्र करते हुए कहा था, 'जैसे ही स्थिति सामान्य होगी और उचित समय आयेगा, हम जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दे देंगे.' उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर 'देश का मुकुट मणि' है और बना रहेगा.


भूजल योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 25 दिसंबर को अटल भूजल योजना (Atal Bhujal Yojna) की शुरुआत की. करीब 6 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली यह योजना 8 हजार 350 गांवों में शुरू की गई है. इस योजना के तहत भूजल के स्तर को बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरुआत की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 'पानी का संकट विकास को भी प्रभावित करता है. यह घर, खेत और उद्योग को भी प्रभावित करता है.' उन्होंने कहा कि 'पानी का विषय अटल जी के लिए बहुत महत्वपूर्ण था, उनके हृदय के बहुत करीब था. अटल जल योजना हो या फिर जल जीवन मिशन से जुड़ी गाइडलाइंस, ये 2024 तक देश के हर घर तक जल पहुंचाने के संकल्प को सिद्ध करने में एक बड़ा कदम है.'


4-वंदे भारत एक्सप्रेस
2019 में भारत में सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत की शुरुआत की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी को पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हर झंडी दिखाई थी. ट्रेन दिल्ली से वाराणसी नौ घंटे 45 मिनट में पहुंचती है. इस यात्रा अवधि में ट्रेन कानपुर और इलाहाबाद स्टेशन पर रुकती है. यह ट्रेन अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. इस ट्रेन में शताब्दी ट्रेनों से भी बेहतर सुविधा हैं. इसका मकसद यात्रियों को बिल्कुल नया अनुभव देना है. ट्रायल रन के दौरान इसकी स्पीड 180 किमी प्रतिघंटा थी, लेकिन ये अधिकतम 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ही चलाई जा रही है. इसके बाद दिल्ली से जम्मू के लिए वंदेभारत ट्रेन की शुरुआत की जा चुकी है.


5-बालाकोट स्ट्राइक
स साल 25-26 फरवरी की रात भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट (Balakot) में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक (Air Strike) की थी. इस हमले में कई आतंकी ठिकाने तबाह हुए और सैकड़ों आतंकी मारे गए. ये एक ऐसा मिशन था जिसके बारे में आखिरी लम्हों तक किसी को कोई खबर नहीं थी. हमले के बाद पूरी दुनिया को पता चला कि भारत ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की है. 4 फरवरी में पाकिस्तान स्थिति जैश-ए-मोहम्मद ने कश्मीर के पुलवामा सेक्टर में सीआरपीएफ के जवानों के काफिले को निशाना बनाया था. इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसकी जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में जैश के आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे.