संविधान बचाओ मंच का विरोध प्रदर्शन: आयोजकों ने सभास्थल पर कार्यकर्ता तैनात किए, ताकि कोई हंगामा न हो

शाजापुर. सीएए और एनआरसी के विरोध में नए बस स्टैंड परिसर में सोमवार को संविधान बचाओ मंच के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया। यहां दिल्ली के शाहीन बाग के आंदोलन की तर्ज पर तिरंगा लेकर लोग एकत्रित हुए, तो आयोजकों ने भी कार्यक्रम के दौरान कोई हंगामा न हो, इसके लिए 50 से अधिक कार्यकर्ता का सुरक्षा घेरा तैनात कर दिया, जो पूरे क्षेत्र में पर नजरे जमाए हुए थे। खास बात यह थी कि कांग्रेस, भीम सेना और मुस्लिम संगठनों के पदाधिकारी कानून पर बोलने के साथ मोदी और शाह पर ही तंज करते दिखे।



दो दिन पहले शहर की दुकानों एनआरसी और सीएए विरोधी स्टीकर लगाने के बाद सोमवार को धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। सोमवार सुबह 12 बजे से ही मुस्लिम समाज सहित आप पार्टी, कांग्रेस और भीम सेना से जुड़े युवा हाथों में तिरंगा लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां सभी ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में नारेबाजी की।


कार्यक्रम में वक्ताओं ने एनआरसी और सीएए को लेकर केंद्र सरकार पर गृह युद्ध जैसे हालात निर्मित करने का आरोप भी लगाया। तो कुछ ने मोदी और शाह पर तंज करते हुए बेरोजगारी और गरीबी से ध्यान भटकाने वाला बताया। तीन घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान 20 से अधिक वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम एसडीओपी पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा।



संचालन कांग्रेस के सीताराम पवैया ने किया। इस मौके पर धर्मगुरु मौलाना जावेद साहब, मुफ्ती इकरार साहब, कांग्रेस के इरशाद खान, आप पार्टी के जिया लाला, राधेश्याम मालवीय, मंजूर खान, सलीम भाई, सद्दाम पठान सहित आदि मौजूद थे।